अमेरिका में चार साल बाद से फिर ट्रंप युग की शुरुआत, राजनीतिक अनुभव के और एक नई टीम के साथ व्हाइट हाउस में होगी वापसी

अमेरिका में चार साल बाद आज से फिर ट्रंप युग की शुरुआत हो रही है. डोनाल्ड ट्रंप पहले से ज्यादा अनुभवी टीम के साथ अमेरिका की सत्ता संभालने जा रहे हैं और व्हाइट हाउस में वापसी कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप आज यानी सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. पदभार संभालने के साथ ही ट्रंप का एक्शन भी देखने को मिलेगा. क्योंकि व्हाइट हाउस में एंट्री के साथ ही ट्रंप 100 से ज्यादा कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे.

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने जब 2017 में अमेरिकी की सत्ता संभाली तब उनके पास राजनीति का कोई अनुभव नहीं था. यही नहीं वह लोगों के लिए भी एक अजनबी जैसे थे. जो अमेरिका के इतिहास में पहली बार हुआ था कि कोई ऐसा व्यक्ति जिसके पास राजनीति का कोई अनुभव ना हो वह दुनिया के सबसे ताकतवर देश की सत्ता संभाल रहा है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. डोनाल्ड ट्रंप के पास राजनीतिक अनुभव के साथ एक नई और पहले से ज्यादा अनुभवी टीम भी है. जो एक बार फिर से अमेरिका की सत्ता संभालने जा रही है.

अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में भारत सरकार के प्रतिनिधि के रूप में विदेश मंत्री एस. जयशंकर वॉशिंगटन डीसी में मौजूद होंगे. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप सबसे पहले अपने चुनावी वादों को पूरा करने की कोशिश करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगियों में से एक स्टीफन मिलर ने कहा कि इसमें मुख्य रूप से पांच विषय शामिल होंगे. जिसमें दक्षिणी सीमा को सील करना, सामूहिक निर्वासन, महिलाओं के खेल से ट्रांसजेंडर लोगों को रोकना, ऊर्जा अन्वेषण पर प्रतिबंध हटाना और सरकारी दक्षता में सुधार करना शामिल है.

राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में एक विक्ट्री रैली (विजय रैली) को संबोधित किया. जिसमें ट्रंप ने कहा कि, ‘अमेरिका को फिर से महान बनाना है. मैं यूक्रेन में युद्ध समाप्त कर दूंगा, मैं मध्य पूर्व में अराजकता रोक दूंगा और मैं विश्व युद्ध 3 को होने से रोक दूंगा. और आपने ऐसा किया है पता नहीं हम कितने करीब हैं.”

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    Related Articles