ताजा हलचल

इस्‍लामाबाद: इमरान खान की रैली में फायरिंग, पूर्व पाकिस्तानी पीएम पैर में गोली लगने से घायल

पाक के पूर्व पीएम इमरान खान

इस्‍लामाबाद|… पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान कथित तौर पर उनके लॉन्ग मार्च कंटेनर के पास गोली लगने से घायल हो गए है. गोली उनके पैर में लगी है और उन्‍‍‍‍‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.

यह खबर पाकिस्तान की एआरवाई न्यूज ने दी है. पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस फायरिंग में पीटीआई नेता फैसल जावेद समेत कुछ अन्‍य लोग भी घायल हुए हैं. हमलावर के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है.

पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग की सूचना मिली थी.

Exit mobile version