इजराइल और हमास के बीच गाजा में चल रही जंग युद्ध विराम के चलते थम गई है. रविवार को युद्ध विराम का पहला चरण शुरू हुआ. पहले दिन हमास ने तीन बंधक महिलाओं को रिहा कर दिया. 471 दिनों बाद अपने परिवार से मिलकर ये महिलाओं भावुक हो गईं और उनके आंसू झलक पड़े. इजराइली सुरक्षा बलों ने इन महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिसमें परिवार से मिलने की खुशी साफ देखी जा सकती है.
इजराइल और हमास के बीच हुए युद्ध विराम के समझौते के तहत युद्ध विराम का पहला चरण रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे शुरू होना था, लेकिन ये तय समय से तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ. क्योंकि हमास की ओर से इजराइल को हिरा करने वाले बंधकों की सूची नहीं दी गई. जिसके चलते इजराइली सेना ने युद्ध विराम लागू होने से पहले भी गाजा में जमकर बमबारी की. जिसमें कई लोग मारे गए और कई घायल हो गए.
बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर 5000 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इस हमले के बाद हमास के लड़ाके इजराइली इलाके में घुस गए और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया. जिनमें से कई लोगों की मौत हो चुकी है. अभी भी हमास के कब्जे में कई लोग हैं. जिन तीन महिलाओं को 471 दिनों के बाद रविवार को हमास ने आजाद किया उनमें रोमी गोनेन, एमिली दामरी और डोरोन स्टीनब्रेचर का नाम शामिल है. युद्ध विराम के इस समझौते के तहत हमास कुल 33 लोगों को रिहा करेगा. अभी हमास 30 और लोगों को रिहा करेगा.