ईरान: हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या

फिलिस्तीन के गाजा पट्टी में सक्रिय इस्लामी समूह हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई है. हमास ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की गई है. हमास की ओर से यह पुष्टि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स द्वारा दी गई जानकारी के बाद की गई है. हमले में इस्माइल हानिया का सुरक्षा गार्ड भी मारा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्माइल हानिया की तेहरान में स्थित उसके घर पर हमलाकर हत्या कर दी गई. हमले में एक अंगरक्षक समेत इस्माइल हानिया की मौत हो गई.

ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, ये हमला बुधवार सुबह किया गया. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. आईआरजीसी ने बयान जारी कर इस्माइल हानिया की मौत पर दुख जताया. साथ ही फिलस्तीन के लोगों के प्रति भी समर्थन जताया. हमास की ओर से जारी बयान में इस्माइल हानिया की मौत की पुष्टि की गई है.

इसके साथ ही हमास ने इजरायल पर हानिया की हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि इजरायल की ओर से अभी तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति के एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था. जहां उसने ईरान के सुप्रीम लीडर से भी मुलाकात की थी.

बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर एक के बाद एक रॉकेट दागे थे. इस हमले में कई इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया को मारने और हमास को नष्ट करने की कसम खाई थी. हमास के हमले में इजरायल में 1195 लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद में इजरायल ने बदला लेने के लिए गाजा पट्टी में जमकर मिसाइल और रॉकेच लॉन्चर से हमला किया. जिसमें अब तक 39,400 लोग मारे जा चुके हैं.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles