ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, ये हमला बुधवार सुबह किया गया. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. आईआरजीसी ने बयान जारी कर इस्माइल हानिया की मौत पर दुख जताया. साथ ही फिलस्तीन के लोगों के प्रति भी समर्थन जताया. हमास की ओर से जारी बयान में इस्माइल हानिया की मौत की पुष्टि की गई है.
इसके साथ ही हमास ने इजरायल पर हानिया की हत्या का आरोप लगाया है. हालांकि इजरायल की ओर से अभी तक इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को इस्माइल हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति के एक कार्यक्रम में शामिल हुआ था. जहां उसने ईरान के सुप्रीम लीडर से भी मुलाकात की थी.
बता दें कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर एक के बाद एक रॉकेट दागे थे. इस हमले में कई इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास चीफ इस्माइल हानिया को मारने और हमास को नष्ट करने की कसम खाई थी. हमास के हमले में इजरायल में 1195 लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद में इजरायल ने बदला लेने के लिए गाजा पट्टी में जमकर मिसाइल और रॉकेच लॉन्चर से हमला किया. जिसमें अब तक 39,400 लोग मारे जा चुके हैं.