ईरान: इजेह शहर में हमलावरों की अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत-10 घायल

बुधवार रात को ईरान के पश्चिमी शहर इजेह में अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस घटना में 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. घटना में 10 लोग घायल भी हो गए हैं. घायलों में पुलिसकर्मी भी शामिल है. हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है और अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

IRNA समाचार एजेंसी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात हमलावर 2 मोटरसाइकलों पर सवार होकर शहर के सेंट्रल बाजार में पहुंचे थे. हमलावरों ने वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों पर गोलियां चला दीं.

इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खुजेस्तान प्रांत के गवर्नर ने बताया कि हमले में एक बच्ची और एक महिला सहित 5 लोगों मारे गए हैं.

ईरानी मीडिया के अनुसार, बुधवार को यहां कुछ प्रदर्शनकारी जमा हुए थे और सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया था. पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे थे. स्थानीय मीडिया के अनुसार प्रदर्शन के वक्त हिंसक झड़पें भी हुई थीं, जिस पर पुलिस ने काबू पा लिया था. अब उसी जगह पर गोलीबारी हुई है.

इससे पहले 26 अक्टूबर को ईरान के शिराज शहर से भी गोलाबारी की खबर सामने आई थी. उस घटना में 15 लोग मारे गए थे जबकि 40 के करीब घायल हो गए थे. यहां 3 हमलावरों ने भीड़ पर गोलियां चला दी थीं. यह घटना शिया समुदाय के पवित्र स्थल शाह चेराग पर हुई थी. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ISIS ने ली थी.

बता दें कि हिजाब विवाद को लेकर पिछले कुछ दिनों से ईरान के अलग-अलग शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. 13 सितंबर को पुलिस ने महसा अमीन नाम की एक महिला को सही से हिजाब नहीं पहनने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. 3 दिन बाद पुलिस हिरासत में उसकी मौत हो गई थी. तब से महसा के समर्थन में पूरी दुनिया में प्रदर्शन हो रहे हैं. ईरान में पिछले 2 महीने में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है, जिनमें दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं.

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles