क्राइम

अफ्रीकी देश माली में सोने की एक खदान ढही, 48 लोगों की मौत

अफ्रीकी देश माली में सोने की एक खदान ढह गई, जिस वजह से 48 लोगों की मौत हो गई. खदान अवैध रूप सें संचालित थी. बता दें, माली अफ्रीका के शीर्ष स्वर्ण उत्पादक देशों में से एक है. हालांकि, यहां के खदान अक्सर लैंडस्लाइड सहित अन्य घटनाओं की चपेट में रहते हैं. अफ्रीका के शीर्ष स्वर्ण उत्पादक देश होते हुए भी माली की माली हालत खस्ता है. दुनिया के सबसे गरीब देशों की सूची में माली का नाम आता है.

पुलिस ने बताया कि रविवार शाम छह बजे तक 48 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के कारण जान बचाने के लिए कुछ लोगों ने पानी में छलांग लगा दी. अब उन लोगों की तलाश जारी है. लोगों को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

कहा जा रहा है कि खदान बंद थी. पहले एक चीनी कंपनी इसका संचालन करती थी. हालांकि, अवैध रूप से खदान में अब भी काम हो रहा था. एक लोकल अधिकारी का कहना है कि कैटरपिलर मशीन खदान में गिर गई थी, जिस वजह से खदान में काम कर रहे लोग हादसे की चपेट में आ गए. बता दें, खदान मजदूरों में सबसे अधिक महिलाएं शामिल थीं.

बता दें, पिछले महीने जनवरी में ही दक्षिण अफ्रीका की अवैध खदान में 100 से अधिक मजदूरों की मौत हो गई थीं. इस वजह से लोग सदमें में थे. खदान में लंबे वक्त से फंसे होने की वजह से वह भूख और प्यास से जूझ रहे थे. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के बफेल्सफोंटेन में स्थित सोने की खदानों में करीब 100 मजदूर फंसे थे. इन्हें बाहर निकालने के लिए प्रशासन ने ऑपरेशन चलाया. लेकिन जब ऑपरेशन पूरा हुआ तो सभी 100 लोग मरे हुए थे. जांच में पता चला कि भूख और प्यास के कारण पहले ही उनकी मौत हो गई थी.

Exit mobile version