नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली, इटालियन वायुसेना ने विमान को किया एस्कॉर्ट

अमेरिका से उड़ान भर कर नई दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना मिली. जानकारी मिलते ही फ्लाइट को रोम की ओर मोड़ दिया गया. रोम में लैंडिंग के बाद फ्लाइट की जांच हुई, जिसमें सब कुछ सही पाया गया. फ्लाइट अमेरिकन एयरलाइन्स की हैं.

जानकारी के अनुसार, अमेरिका के न्यूयॉर्क से दिल्ली जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट 292 को बम की आशंका के कारण रोम के लियोनार्डो दा विंची इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया. सुरक्षित लैंडिंग के बाद अमेरिकी एयरलाइंस ने कहा कि फ्लाइट रोम में सुरक्षित लैंड कर गई है. उसकी जांच की गई. सोमवार को फ्लाइट दोबारा दिल्ली के लिए रवाना होगी. बता दें, फ्लाइट में 199 लोग सवार थे.

एयरलाइन्स ने कहा कि फ्लाइट रात में यहीं रुकेगी. इसके बाद सोमवार सुबह जल्द से जल्द वह दिल्ली के लिए उड़ान भर देगी. आराम मिलने के बाद चालक दल भी रिलैक्स हो जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर कैस्पियन सागर के ऊपर से गुजर रहा था. इसी दौरान, चालक दल को बम की धमकी मिलने की जानकारी देकर अलर्ट किया गया. ईमेल के माध्यम से ये धमकी मिली थी. किसी अनहोनी की आशंका से निपटने के लिए इटली की वायुसेना के लड़ाकू विमान ने अमेरिकी एयरलाइन्स की फ्लाइट को घेर लिया. इतालवी वायुसेना की निगरानी में फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. रोम के हवाईअड्डे पर लैंडिग के बाद यात्रियों, चालक दल को विमान से उतारा गया. कानून प्रवर्तन एजेंसियां इसके बाद फ्लाइट में घुसीं, उन्होंने जांच की पर बम नहीं मिला.

फ्लाइट को इतालवी वायुसेना द्वारा एस्कॉर्ट करने और लैंडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुईं हैं. वीडियो काफी ज्यादा फेसिनेटिंग हैं.

मुख्य समाचार

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू, इस दिन से शुरू होगी यात्रा

भारत में अनेक तीर्थ यात्राएं होती हैं, लेकिन उनमें...

इस साल भारत में सामान्य से अधिक होगी बारिश: मौसम विभाग का पूर्वानुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताज़ा पूर्वानुमान में...

भारत को है इन भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण का इंतजार

भारत सरकार देश के भगोड़े और मोस्ट वांटेड अपराधियों...

विज्ञापन

Topics

More

    इस साल भारत में सामान्य से अधिक होगी बारिश: मौसम विभाग का पूर्वानुमान

    भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताज़ा पूर्वानुमान में...

    भारत को है इन भगोड़े कारोबारियों के प्रत्यर्पण का इंतजार

    भारत सरकार देश के भगोड़े और मोस्ट वांटेड अपराधियों...

    Related Articles