उत्तरी वजीरिस्तान|…. इस समय हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां सुरक्षा बलों ने उत्तरी वजीरिस्तान में 4 लोगों को आतंकवादी करार देते हुए मार गिराया है. इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से लोकल मीडिया की खबरों में कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद उत्तरी वजीरिस्तान के स्पिमवाम इलाके में एक खुफिया अभियान (आईबीओ) चलाया.
न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर में कहा गया है कि आईएसपीआर के एक अधिकारी ने यह भी कहा कि मारे गए आतंकवादी सुरक्षा बलों पर हमला करने में शामिल थे. सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई.
इससे पहले 16 अक्टूबर को पाकिस्तान काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) और खुफिया एजेंसियों ने रविवार को बलूचिस्तान के मस्तंग जिले में 4 आतंकियों को ढेर कर दिया था. सीटीडी और खुफिया एजेंसियों ने ये संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया था.
इन मारे गए आतंकवादियों के ठिकानों से भी हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था. इस ऑपरेशन में शामिल कम से कम तीन अधिकारी घायल भी हो गए थे. सीटीडी के प्रवक्ता ने कहा था कि मारे गए आतंकवादी सेना के साथ ही तीर्थयात्रियों पर भी हमले की योजना बना रहे थे.
इससे पहले इसी महीने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक खुफिया सूचना पर आधारित ऑपरेशन में सेना ने दो लोगों को मार गिराया था. इनको भी पाकिस्तानी अधिकारियों ने आतंकवादी करार दिया था.
सेना के मीडिया विंग के अनुसार सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में एक खुफिया ऑपरेशन चलाकर इन आतंकियों का सफाया किया था. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता के कायम होने के बाद से पाकिस्तान में आतंकी हमलों की संख्या में 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी होने की खबर सामने आ रही है.