ताजा हलचल

अमेरिका: डोनाल्ड ट्रम्प को लगा बड़ा झटका, यौन शोषण मामले में दोषी करार-लगा 410 करोड़ का जुर्माना

**ट्रंप ने पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी कार्रवाइयों की सराहना की, लेकिन पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की योजना**

न्यूयॉर्क| एक अमेरिकी जूरी ने मंगलवार को देश के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका की एक पूर्व पत्रिका स्तंभकार का यौन शोषण और मानहानि करने के लिए उत्तरदायी पाया और उनको हर्जाने में 5 मिलियन डॉलर (भारतीय रुपए में करीब 410 करोड़) का भुगतान करने का आदेश दिया.

सुनवाई के दौरान नौ ज्यूरी सदस्यों ने ई. जीन कैरोल के बलात्कार के आरोप को खारिज कर दिया, लेकिन तीन घंटे से भी कम समय के विचार-विमर्श के बाद बारीकी से देखे गए सिविल ट्रायल में उनकी अन्य शिकायतों को बरकरार रखा.





Exit mobile version