चीन में कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं कांग्रेस में शी जिनपिंग की तीसरी बार ताजपोशी के बीच एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला. चीन के ग्रेट हॉल में समापन समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति हू जिनताओ को बीच से उठाकर बाहर कर दिया.
इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि हू जिनताओ निकलना नहीं चाहते थे.
वीडियो में देखा जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति जिनताओ को जबरदस्ती हाथ पकड़कर निकाला जा रहा है. उन्हें सभी के सामने ग्रेट हॉल से निकाल दिया गया. हू जिनताओ 79 साल के हैं और उन्हें ग्रेट हॉल के आगे के सीट पर बैठाया गया था. उनके ठीक आगे शी जिनपिंग बैठे हुए थे. कुछ देर वह बैठे रहे फिर उन्हें बाहर निकाल दिया गया.
हालांकि, यह नहीं पता लग पाया है कि उन्हें क्यों बाहर निकाला गया. हू जिनताओ साल 2013 में रिटायर हो गए थे. प्रधानमंत्री ली को शी जिनपिंग का मुख्य प्रतिद्वंदी माना जा रहा था.
पांच साल में एक बार कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन के साथ संपन्न हुई जो शी की मूल स्थिति और पार्टी के भीतर उनके राजनीतिक विचार की मार्गदर्शक भूमिका को मजबूत करती है.