इस्लामाबाद|…… मंगलवार को खैबर पख्तूनख्वा के शांगला की बिशाम तहसील में विस्फोटक से भरा एक वाहन दूसरे वाहन से टकरा गया, जिसमें पांच चीनी नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरे वाहन से चीनी इंजीनियरों के एक काफिले को टक्कर मार दी. घटना के वक्त चीनी इंजीनियरों का काफिला इस्लामाबाद से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दासू में अपने शिविर की ओर जा रहे थे.