ताजा हलचल

मालदीव: राजधानी माले में आग लगने से बड़ा हादसा, 9 भारतीयों सहित 10 की मौत

सांकेतिक फोटो
Advertisement

माले| मालदीव की राजधानी माले से एक बुरी खबर आई है. माले में विदेशी श्रमिकों के लिए बने आवासों में आज यानी गुरुवार को आग लग गई, जिसमें 10 लोगों की जलकर मौत हो गई.

इस हादसे में मरने वाले 10 लोगों में 9 भारतयी वर्कर्स शामिल हैं. आग लगने की इस घटना में अभी कुछ लोग घायल भी हुए हैं.

अधिकारियों ने कहा कि आग में नष्ट हुई एक इमारत की ऊपरी मंजिल से 10 शव बरामद किए गए. बताया गया कि इस इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक गैरेज था और उसी में आग लगने के बाद पूरी इमारत इसके चटेप में आ गई और देखती ही देखते आग का गुब्बार आसमान में उठने लगा और चारों ओर चीख-पुकार मच गई.


Exit mobile version