Pak Vs Eng-6th T20: साल्ट के नाबाद 88 ने इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ दिलाई बराबरी

लाहौर|….. इंग्लैंड ने फिल साल्ट और एलेक्स हेल्स की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने पाकिस्तान को सात मैच की सीरीज के छठे मुकाबले में 8 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में 3-3 की बराबरी कर ली. अब सीरीज में हार जीत का फैसला आखिरी मुकाबले में होगा.

जीत के लिए मिले 170 रन के स्कोर को इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में हासिल कर लिया. फिल साल्ट 41 गेंद में 88 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के जड़े. उन्हें इस मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को साल्ट और हेल्स की सलामी जोड़ी ने आतिशी शुरुआत दी. दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 3 ओवर में ही 50 रन जड़ दिए. इसके बाद शादाब खान ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर एलेक्स हेल्स को शाहनवाज दहानी के हाथों कैच कराकर 55 के स्कोर पर टीम को पहली सफलता टीम को दिलाई. हेल्स 12 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए.

हेल्स के आउट होने का असर इंग्लैंड की रन गति पर बिलकुल भी नहीं पड़ा. बल्लेबाजी करने आए डेविड मलान ने भी आते ही साल्ट के साथ रनों की बारिश कर दी और इंग्लैंड को 7 ओवर में 100 रन के पार पहुंचा दिया. साल्ट ने 19 गेंद में अपना अर्धशतक 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से पूरा किया.

साल्ट और मलान ने दूसरे विकेट के लिए 22 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली. ऐसे में दसवें ओवर की तीसरी गेंद पर शादाब ने मलान को एलबीडब्लू करके दूसरी सफलता टीम को दिलाई. मलान जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 128 रन था. मलान ने 18 गेंद में 26 रन की पारी खेली.

मलान के आउट होने के बाद इंग्लैंड की रन बनाने की गति थोड़ी कम हुई लेकिन बल्लेबाजी करने आए बेन डकेट ने भी जल्दी अपने इरादे जाहिर कर दिए. साल्ट और डकेट ने इसके बाद और कोई विकेट नहीं गिरने दिया और 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर ही इंग्लैंड को 8 विकेट से जीत दिला दी. साल्ट 41 गेंद में 88 और डकेट 16 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने मोहम्मद रिजवान की गैरमौजूदगी में 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन का स्कोर खड़ा किया था. कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. बाबर आजम ने 59 गेंद में 87 रन की पारी खेली.

एक छोर संभालते हुए बाबर ने 41 गेंद में अपना 27वां अर्धशतक पूरा किया. उनकी पारी की बदौलत ही पाकिस्तान की टीम 169 रन बना पाने में सफल रही. बाबर ने अपनी पारी नें 7 चौके और 3 छक्के जड़े. इफ्तिखार अहमद ने 21 गेंद में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली.

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles