ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के तहत शनिवार को शुरू हुए सुपर-12 राउंड के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने आसानी से अफगानिस्तान को पाठ पढ़ाते हुए उसे पांच विकेट से हराकर अपने अभियान का आगाज किया.
इससे पहले न्योता पाने के बाद अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 112 रन पर ही ऑलआउट हो गयी. इंग्लैंड के बेहतरीन अटैक के सामने अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही, जब तीसरे ही ओवर में गुरबाज (10) को मार्क वुड ने विकेट के पीछे लपकवा दिया.
दूसरे ओपनर हजरतुल्लाह (7) भी जल्द ही आउट हो गए. यहां से इब्राहिम जादरान (32) और उस्मान घानी (30) ने कुछ देर जरूर विकेट पर टिकने का माद्दा दिखाया, लेकिन ये दोनों क्या आउट हुए कि मानो आयाराम-गयाराम जैसे हालात हो गए.
और इसके पीछे जिम्मेदार रहे लेफ्टी पेसर सैम कुरैन (3.4-0-10-5), जिन्होंने पांच विकेट चटकाए. स्टोक्स और वुड को दो-दो, तो वोक्स को 1 विकेट मिला.