श्रीलंका में आर्थिक-राजनीतिक संकट बढ़ता जा रहा है. इस बीच देश के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव भाग गए हैं. उनके देश छोड़ने के बाद लोगों का और गुस्सा भड़क गया है. आपको बता दें कि गोटाबाया ने अबतक इस्तीफा भी नहीं दिया है, जिससे हजारों की तादाद में नाराज लोगों ने आज संसद भवन और पीएम हाउस को घेर लिया है. अफता-तफरी की स्थिति को देखते हुए फिलहाल देश में आपातकाल लगा दिया गया है. राजधानी कोलंबो की सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात कर रहे हैं.
Sri Lanka declares state of emergency after President Gotabaya Rajpakasa fled the country, reports AFP citing Sri Lankan PM's office#SriLankaCrisis
— ANI (@ANI) July 13, 2022
श्रीलंका में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम रानिल विक्रमसिंघे के आवास पर पहुंच गये हैं. वहां भारी सुरक्षा बल भी तैनात है. इस बीच सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज भी किया है और आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं.
#WATCH | Sri Lanka: Protests erupt outside PM's residence amid heavy security deployment in Colombo as protestors raise slogans#SriLankaCrisis pic.twitter.com/5rRPjXW0qU
— ANI (@ANI) July 13, 2022