ताजा हलचल

भारत के खिलाफ जैक डोर्सी के आरोपों को एलन मस्क ने किया खारिज

0
एलन मस्क

न्यूयॉर्क|… टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने ट्विटर के सह-संस्थापक और पूर्व मालिक जैक डोर्सी के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान कंटेंट को लेकर कंपनी पर पाबंदी लगाने की धमकी दी थी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख अमेरिकी हस्तियों से मुलाकात की, जिसमें टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि किसी भी अन्य बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारों ने जब सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के मालिक मस्क से कंपनी के पूर्व मालिक तथा सीईओ जैक डोर्सी के भारत सरकार के खिलाफ हाल ही में लगाए आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि ट्विटर के पास स्थानीय सरकार की बात मानने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है अन्यथा वह बंद हो जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘हम केवल किसी भी देश में कानूनों का पालन कर सकते हैं. हम इससे अधिक और कुछ नहीं कर सकते.’ मस्क ने कहा कि अलग-अलग सरकारों के अलग-अलग नियम एवं कानून हैं और ‘कानून के तहत जो संभव होगा हम उसके अनुसार अभिव्यक्ति की आजादी प्रदान करने की पूरी कोशिश करेंगे.’

मस्क के साथ मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा एलन मस्क. हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्मिकता तक के कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत की.’ इस पर मस्क ने जवाब दिया, ‘आपसे एक बार फिर मिलना मेरे लिए सम्मान की बात है.’

दरअसल, ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने सनसनीखेज दावा किया था कि भारत सरकार ने वर्ष 2020 और 2021 में तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के दौरान सरकार की आलोचना वाले खातों और पोस्ट को हटाने का अनुरोध नहीं मानने पर कंपनी का कामकाज बंद करने और उसके कर्मचारियों पर छापे मारने की धमकी दी थी. हालांकि, सरकार ने इस आरोप को ‘सफेद झूठ’ बताकर खारिज कर दिया है.

साल 2021 में ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे चुके डोर्सी एक साक्षात्कार में सरकार पर दबाव बनाये जाने का आरोप लगाते हुए कहा था, “यह कई तरीकों से किया गया, जैसे :’हम भारत में ट्विटर को बंद कर देंगे’, जो हमारे लिए बहुत बड़ा बाजार है. ‘हम आपके कर्मचारियों के घरों पर छापे मारेंगे’, जो उन्होंने किया. और यह भारत है, एक लोकतांत्रिक देश.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version