ताजा हलचल

चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत शिंजियांग में भूकंप के झटके, 5.1 रही तीव्रता

0

बीजिंग|…. चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत शिंजियांग में भूकंप के झटके महसूस किए गए. चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक अक्सू क्षेत्र के वेंसु काउंटी में सुबह 7:58 बजे भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई.

सीईएनसी ने कहा कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में 41.87 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 79.85 डिग्री पूर्वी देशांतर पर देखा गया. भूकंप का केंद्र अक्सू शहर से 84 किमी दूर और क्षेत्रीय राजधानी उरुमकी से 670 किमी दूर है. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है.

भूकंप की सूचना के तुरंत बाद स्थानीय अग्निशमन विभाग ने अपने दो वाहनों को 10 लोगों के साथ आपदा क्षेत्र में भेजा. अधिकारियों ने बताया कि लोकल पावर ग्रिड ऑपरेशन, तेल और गैस उत्पादन इकाइयां और प्रमुख पेट्रोकेमिकल उद्यम भूकंप से प्रभावित नहीं हुए हैं.

उनका उत्पादन और संचालन सामान्य रूप से जारी है. इससे पहले 23 फरवरी को चीन ने ताजिकिस्तान के साथ लगी अपनी सीमा के पास 7.3 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी थी. चीन के सरकारी टेलीविजन सीसीटीवी ने बताया था कि शिंजियांग रीजन और ताजिकिस्तान की सीमा के पास सुबह करीब 8:37 बजे लगभग 7.3 तीव्रता का भूकंप आया.

सीसीटीवी ने बताया कि भूकंप का केंद्र चीन के साथ लगते ताजिकिस्तान की निकटतम सीमा से लगभग 82 किमी दूर था. भूकंप का झटका इतना तेज था कि शिंजियांग क्षेत्र के पश्चिमी हिस्से में काशगर और आर्टक्स में भी इसे महसूस किया गया. सीसीटीवी के अनुसार, भूकंप का केंद्र धरती के 5 किमी नीचे था. हालांकि, इसके कारण जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. तुर्किये और सीरिया में 6 फरवरी को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण भारी तबाही मची है. दोनों देशों में अब तक 50000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और घायलों की संख्या लाखों में है. बड़ी संख्या में इमारतें धराशायी हुई हैं, सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा है.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण-पूर्व तुर्किये के कहारनमारास शहर में भूकंप पीड़ितों को दफनाने की तक जगह नहीं है. यहां कब्रिस्तान के किनारे अस्थायी तंबू लगाए गए हैं, ताकि ताजा खोदी गई कब्रों में ले जाने से पहले शवों को साफ किया जा सके. टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों को दफनाने के लिए लोग बड़ी संख्या में जुटे हैं. कब्रिस्तान कर्मियों का कहना है कि शवों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पूरी सड़कों पर इमारतों का मलबा पड़ा है, जिसमें से लोगों के दबे शवों को अभी तक निकाला जा रहा है. मलबे में दबे लोगों के अब जिंदा बचने की गुंजाइश खत्म हो चुकी है. इसलिए मृतकों का आकड़ा बढ़ता जा रहा है. यहां करीब 5,20,000 अपार्टमेंट्स समेत 1,60,000 इमारतें तेज भूकंप से ढह गई थीं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version