ताजा हलचल

पीएम मोदी को डोमिनिका देगा सर्वोच्च सम्मान, कोविड-19 महामारी के दौरान की थी काफी सहायता

0

पीएम नरेंद्र मोदी को कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका सर्वोच्च सम्मान से नवाजने वाला है. सम्मान का ऐलान होते ही डेमिनिका की ओर से कहा गया है कि पीएम मोदी ने कोविड-19 महामारी के दौरान काफी सहायता की थी. पीएम मोदी के इस योगदान को डोमिनिका ने दोनों देशों के बीच साझेदारी मजबूत करने वाला बताया है.

पीएम मोदी को यह पुरस्कार डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन देंगी. वे यह पुरस्कार 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के वक्त देंगी.

आपको बता दें कि फरवरी 2021 में पीएम मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70 हजार खुराक बांटी थी. इसकी वजह से कैरेबिया ने न सिर्फ अपने नागरिकों की जान बचाई. वहीं कैरेबयन पड़ोसी की भी मदद की थी.

इस सम्मान का ऐलान करने के बाद डोमिनिका कहना है कि यह पुरस्कार पीएम मोदी की अगुवाई में स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी में डोमिनका को लेकर भारत समर्थन करना रहा है. पीएम मोदी डोमिनिका सच्चे साथी हैं. खासतौर पर कोरोना के समय जो उन्होंने मदद की उसके प्रति हम काफी आभारी हैं.

इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्षों जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में सहयोग का महत्व दिया. उन्होंने डोमिनिका और कैरिबियन के संग मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता की बात की. आपको बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. यह भारत और कैरिकॉम सदस्य देशों के बीच साझा प्राथमिकताओं और सहयोग को नए अवसर के साथ सहयोग को बढ़ावा देगा.

https://twitter.com/ANI/status/1856958034234544285


Exit mobile version