जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर आज जानलेवा हमला किया गया. एक चुनावी कार्यकर्म में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री पर पीछे से फायरिंग की गई जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11.30 हुई. आबे पर हमला उस समय हुआ जब वह नारा शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. गोली लगने के बाद वह गिर पड़े और उन्हे रक्तरंजित हालत में देखा गया. जिसके बाद उन्हे एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल ले जाया गया है. और साथ ही हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है.
यहां देखें घटना की वीडियो
The moment that Japanese Former PM Shinzo Abe was shot. Looks to be a DIY shotgun. pic.twitter.com/sC0yzzfIob
— Global: Military-Info (@Global_Mil_Info) July 8, 2022
पुलिस ने बताया कि शिंजो आबे पर पीछे से हमला किया गया है. उन्हें एक शॉटगन से गोली मारी गई.