बड़ी खबर ईरान से आ रही है. यहां एक कोयला खदान में गैस विस्फोट हो गया है. इस हादसे में काम कर रहे 28 मजदूरों की मौके पर मौत हो गई.
वहीं, 17 से अधिक श्रमिक घायल हो गए हैं. घायलों को कोल माइन्स से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद कोल ब्लॉक में अफरा तफरी मच गई.
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही कोयला खदान में गैस ब्लास्ट हुआ कि मजदूर इधर उधर भागने लगे. पूरे खदान में हड़कंप मच गया. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह विस्फोट हुआ कैसे.