ताजा हलचल

सोमालिया तट पर एक जहाज हुआ हाईजैक, चालक दल में 15 भारतीय सदस्य भी मौजूद, भारतीय सेना ने शुरू की कड़ी निगरानी

Advertisement

सोमालिया तट पर एक ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ नाम का जहाज हाईजैक हो गया है. जहाज कल यानि गुरुवार (04 जनवरी) को हाईजैक हो गया था, जिसके बाद उसपर भारतीय सेना कड़ी निगरानी रख रही है.

अगवा किए गए लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज पर चालक दल में 15 भारतीय सदस्य भी शामिल हैं.

Exit mobile version