ताजा हलचल

पाकिस्तान: इमरान खान को आठ मामलों में 8 जून तक मिली जमानत, बुशरा बीवी को भी राहत

0
पाक के पूर्व पीएम इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ी राहत मिली है. उन्हें आठ अलग-अलग मामलों में आठ जून तक जमानत मिल गई है. वहीं उनकी पत्नी बुशरा बीवी को भी अल कादिर ट्रस्ट मामले में जमानत मिल गई है.

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर देश में विरोध प्रदर्शन करवाने का आरोप लगा था. उनपर आतंकवाद का केस लगाया गया था. उनकी गिरफ्तारी के बाद से देश में जबरदस्त हंगामा हुआ.

इस हंगामें के बाद पाकिस्तानी सेना ने इमरान खान पर आर्मी एक्ट लगाने का अनुरोध सरकार से किया. हालांकि सरकार ने सिर्फ विरोध प्रदर्शन में गिरफ्तार हुए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ही आर्मी एक्ट लगाने की मंजूरी दी थी.

इमरान खान ने हाल ही में एक बयान जारी करते हुए कहा था कि उन्हें 80 फीसदी भरोसा है कि उन्हें इस्लामाबाद कोर्ट से गिरफ्तार किया जा सकता है. हालांकि मंगलवार उन्हें और उनकी वाइफ को केस में जमानत मिल गई. इमरान खान की वाइफ बुशरा बीबी को जहां अल कादिर ट्रस्ट केस में जमानत मिली है, वहीं दूसरी और इमरान खान को आतंकवाद सहित 7 अन्य केस में अगले 8 जून तक जमानत मिल चुकी है.

इससे पहले इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके पार्टी के नेताओं को भी पाकिस्तान सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था, जिसमें महमूद शाह कुरैशी, फवाद चौधरी जैसे बड़े नेता शामिल थे. इसके अलावा 250 से ज्यादा समर्थकों को तोड़फोड़ और आगजनी करने के विरोध में पाक सेना ने गिरफ्तार किया था, जिन पर सेना अब आर्मी एक्ट के तहत कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए प्रदर्शन से देश में गृह युद्ध जैसे हालात बन चुके थे. पाकिस्तानी सरकार ने विरोध प्रदर्शन की जमकर निंदा की थी. उन्होंने 9 मई को हुए विरोध प्रदर्शन को ब्लैक डे घोषित कर दिया था. यहां तक की इमरान के पक्ष में फैसला देने पर देश के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बंदियाल को सरकार मौजूदा सरकार की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने धमकी दी थी कि जैसे आज पूरा पाकिस्तान जल रहा है, वैसे ही कल आपका घर जलेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version