ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आज इस्तीफा देने की तैयारी में है. वह आज रात राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि संबोधन के दौरान ही जॉनसन इस्तीफे का भी ऐलान कर सकते हैं.
इससे पहले जॉनसन के 39 से ज्यादा मंत्री और संसदीय सचिव भी उनका साथ छोड़ चुके हैं. सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों की बगावत के बाद 24 घंटे से भी कम समय में जॉनसन के मंत्रियों ने अपने-अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से लगातार प्रधामंत्री बोरिस जॉनसन भी पद छोड़ने का दबाव बन रहा है.