ब्रेकिंग न्यूज़: नहीं रहे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, हमलावर ने सुबह मारी थी गोली

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली लगने से मौत हो गई है. नारा शहर में उन पर एक शख्स ने पीछे से गोली चला दी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शिंजो आबे पर जब ये हमला हुआ तब वो एक छोटी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. बताया गया है कि गोली लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके चलते उनकी मौत हो गई,

प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा उन्हें देखने के लिए पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आबे पर हुए हमले को बेहद दुखद बताया. उन्होंने कहा कि इस हमले से दुखी हूं. मेरी दुआएं आबे और उनके परिवार के साथ हैं. हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उसका नाम यामागामी तेत्सुया है. बताया जा रहा है कि 42 साल का यामागामी आबे की नीतियों से नाखुश था.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

    More

    राजस्थान हाईवे पर बस और ट्रक की टक्कर, 10 लोग घायल

    जयपुर-अजमेर हाईवे पर बगरू के पास सोमवार शाम एक...

    Related Articles