तुर्किए की एक फैक्ट्री में धमाका, ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत

तुर्किए (पूर्व नाम तुर्की/टर्की) की एक फैक्ट्री में धमाका होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, ये धमाका विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये धमाका तुर्किए के बालीकेसिर प्रांत में स्थित एक आयुध निर्माण फैक्ट्री में हुआ है. बालीकेसिर के गवर्नर इस्माइल उस्ताउग्लु ने कहा कि ये धमाका बालीकेसिर प्रांत के कारेसी इलाके में स्थित फैक्ट्री में हुआ है, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई है और तीन लोग घायल भी हुए हैं.

बताया जा रहा है कि जेडएसआर एम्युनिशन प्रोडक्शन नाम की कंपनी में धमाका हुआ है. हालांकि अभी तक धमाके की वजह सामने नहीं आई है. वहीं धमाके की तीव्रता को देखते हुए मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की भी संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि धमाके के बाद फैक्ट्री की इमारत ढह गई है. जिसमें कई लोग दब गए. फिलहाल जांच एजेंसियां हादसे की जांच कर रही हैं और ये पता चलाने की कोशिश कर रही हैं कि ये धमाका हुआ कैसे. इसके साथ ही घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सोशल मीडिया में सामने आए इस विस्फोट की कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि तुर्क के उत्तर पश्चिम में फ़ैक्ट्री के ऊपर आग का गोला और धुआं उठ रहा है. सरकार के संचार निदेशालय ने कहा है कि अग्निशमन दल और पैरामेडिक्स को घटनास्थल पर भेजा गया और विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह फैक्ट्री हल्के हथियारों के लिए युद्ध सामग्री बनाने में माहिर है और 2014 से काम कर रही थी.

बता दें कि तुर्किए में पिछले साल विनाशकारी भूकंप आया था. 6 फरवरी 2023 को आए भूकंप से भारी तबाही मची थी. इस भूकं का सबसे ज्यादा असर तुर्किए के गाजियांटेप इलाके में देखने को मिला था. जहां कई इमारतें धराशायी हो गईं जिसमें 45 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. इस भूकंप के चलते तुर्किए को करीब 104 अरब डॉलर का आर्थिक नुकसान हुआ था. तुर्किए में आया वह भूकंप उस साल का सबसे भयंकर और विनाशकारी आपदा था. जिसके चलते तुर्किए की जमीन तीन मीटर खिसक गई थी.

मुख्य समाचार

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

आंध्र सचिवालय में भीषण आग, पवन कल्याण के कार्यालय वाले ब्लॉक में मचा हड़कंप

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अमरावती स्थित सचिवालय में उस...

Topics

More

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles