सीरिया में तख्तापलट के बीच सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद को लेकर बड़ी खबर आ रही है. राष्ट्रपति असद जिस विमान से राजधानी दमिश्क से किसी अज्ञात जगह के लिए उड़ान भरे थे, वो रडार से गायब हो गया है. ऐसी खबरें आ रही हैं कि राष्ट्रपति असद का विमान क्रैश हो गया है या फिर उसे मार गिराया गया है.
वहीं पश्चिमी मीडिया का दावा है कि उनका विमान राम-अल-अंज इलाके से गायब हुआ है. बता दें कि विद्रोहियों ने सीरिया में चारों ओर तबाही मच रखी है और उन्होंने पूरे देश को अपने कंट्रोल में ले लिया है.
राजधानी दमिश्क पर जब विद्रोहियों के कब्जे के दौरान एक सीरियाई एयर का विमान दमिश्क हवाई अड्डे से उड़ा था. ये जानकारी ऑनलाइन ट्रैकर Flightradar24.com के ओपन-सोर्स डेटा से पता चली है. सीरियाई एयरक्राफ्ट इल्यूशिन आईएल-76टी तटीय क्षेत्र की ओर जा रहा था. तभी विमान अचानक से अपना रूट बदल लेता और फिर होम्स शहर के पास रडार से गायब हो गया. विमान गायब होने से पहले कई मिनट तक विपरित दिशा में उड़ता है.
क्या विद्रोहिया ने मार गिराया विमान?
फ्लाइट डेटा के अनुसार, सीरियाई विमान गायब होने से पहले 3650 मीटर की ऊंचाई से तेजी से 1070 मीटर की ऊंचाई तक उतरा, जिससे आशंका जताईं जा रही हैं कि जब विमान विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके से बाहर उड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी विद्रोहियों ने उसे मार गिराया हो. फ्लाइट ट्रैकिंग रूट में अचानक से परिवर्तन उन संभावनाओं को भी जन्म देता है कि या तो विमान को मार गिराया गया हो या फिर उसमें कोई तकनीकि खराबी आई और फिर वो क्रैश हो गया. हालांकि अभी तक असद के प्लेन क्रैश होने के लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.