ढाका|…. इन दिनों हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में चल रही हिंसा से वहां की स्थिति काफी खराब चल रही है. सोमवार को वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद आर्मी का कब्जा हो गया है. वहीं इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा के घर में भी आग लगा दी गई.
दरअसल मशरफे मुर्तजा ने इस साल बांग्लादेश में हुए आम चुनावों के दौरान शेख हसीना की पार्टी से खुलना डिवीजन के नरैल-2 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. इतना ही नहीं मशरफे मुर्तजा ने दूसरी बार इस क्षेत्र से चुनाव भी जीता था. बांग्लादेश की मीडिया के मुताबिक शेख हसीना के काफी दिनों से छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद देश में हिंसा और आगजनी होने लगी. इस बीच सोमवार को शेख हसीना ने देश छोड़ दिया. देश छोड़ने के बाद उपद्रवियों ने मशरफे मुर्तजा के घर पर हमला किया और आग लगा दी.
वहीं मशरफे मुर्तजा क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं. वहीं साल 2018 में उन्होंने अपने राजनीति करियर की शुरुआत की और लगातार दो बार चुनाव जीते. वहीं इसी साल उन्होंने शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग में शामिल हुए थे.
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए मशरफे मुर्तजा ने 117 मैचों में कप्तानी की थी. इसके अलावा मशरफे मुर्तजा ने टीम के लिए 36 टेस्ट, 220 वनडे और 54 टी20 मैच खेले थे. 36 टेस्ट मैचों में पूर्व कप्तान ने बल्लेबाजी करते हुए 797 रन और गेंदबाजी करते हुए 78 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा वनडे में 270 विकेट और 1787 रन बनाए थे। टी20 42 विकेट और 377 रन बनाए थे