बुधवार को कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया. इस विमान में सवार 38 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि इसमें 67 लोग मौजूद थे. यह यात्री एयरलाइंस फ्लाइट बाकू से रूस से चेचन्या के ग्रोन्जी एयरपोर्ट जा रही थी. यह फ्लाइट हादसे का शिकार हुई या इस पर अटैक हुआ, यह अभी साफ नहीं हुआ है. ऐसी आशंका लगाई जा रही है कि विमान से पक्षी के टकराने के उसका ऑक्सीजन टैंक फट गया, जिससे यह हादसा हुआ. इस विमान में 37 अजरबैजान और 16 रूस के नागरिक सवा थे.
विशेषज्ञों का कहना है कि विमान को बाहरी नुकसान हुआ है. पायलटों ने रूसी वायुसेना से संपर्क किया था. उस दौरान एक कॉल आया था, जिसमें विमान को खतरे की बात कही गई थी. ऐसा कहा जा रहा है कि रूसी सेना उस समय यूक्रेनी हमलों का जवाब दे रही थी. विशेषज्ञों का मानना है कि रूस को युद्ध में उलझा कर इस विमान को साजिश के तहत गिराया गया है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
क्यों उठ रहे सवाल
इस मामले में जब कजाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री से सवाल किया गया कि क्या विमान गिराया गया है. इस पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया. ऐसा कहा जा रहा है कि विमान रास्ता भटक गया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, अजरबैजान एयरलाइंस की फ्लाइट J2-8243 अपने तय रास्ते से भटक गई. विमान अपने रास्ते से सैकड़ों मील दूर कैस्पियन सागर के विपरीत किनारे पर क्रैश हो गया. रूस के उड्डयन नियामक के अनुसार, यहां पर एक पक्षी विमान से टकराया, जिसके बाद हादसा हो गया.
विमान में 62 यात्री और चालक दल सवार था
अजरबैजान एयरलाइंस के अनुसार, विमान में 67 लोग यात्रा कर रहे थे. इसमें 62 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य मौजूद थे. इस हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है. यह फ्लाइट अजरबैजान की राजधानी बाकू से कैस्पियन सागर के पश्चिमी तट पर दक्षिणी रूस में चेचन्या के ग्रोन्जी शहर की ओर जा रही थी.