बांग्लादेश के कॉक्स बाजार शहर में स्थित वायुसेना के एयरबेस पर सोमवार को हमला हो गया. इस हमले में एक शख्स की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इस हमले के संबंध में बांग्लादेश आर्मी की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने जानकारी दी है. जिसमें कहा गया है कि कुछ उपद्रवियों ने पास के समिति पारा इलाके से से इस हमले को अंजाम दिया है. हमले के बाद सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है और दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. इसके साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बांग्लादेश सशस्त्र बलों के मीडिया प्रभाग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा कि कॉक्स बाजार में वायुसेना बेस से सटे समिति पाड़ा के कुछ बदमाशों ने घात लगाकर हमले को अंजाम दिया. उसके बाद बांग्लादेश वायुसेना ने भी कार्रवाई की. बताया जा रहा है कि इस हमले के उपद्ववियों ने सोमवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने कई राउंड फायरिंग की.
वहीं कॉक्स बाजार के उपायुक्त मोहम्मद सलाहुद्दीन के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई. स्थानीय मीडिया ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद ये हमला हुआ है. कॉक्स बाजार जिला सदर अस्पताल पुलिस बॉक्स के प्रभारी सैफुल इस्लाम का कहना है कि इस झड़प में शिहाब कबीर नाम के एक व्यापारी को गोली मार दी गई.
एयरबेस पर हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूरे इलाके में बांग्लादेशी सेना के तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही किसी को भी घटनास्थल के पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां हमलावरों की पहचान करने के साथ-साथ हमला करने के उनके उद्देश्य का भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. उधर प्रशासन ने इलाके के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.