पाकिस्तान के कराची में धमाका होने की खबर है. बताया जा रहा है कि रविवार देर रात कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जबरदस्त धमाका हुआ. जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, ये धमाका स्थानीय समयानुसार रविवार रात करीब 11 बजे हुआ. जिन्ना अंतरर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए इस बड़े विस्फोट में कम से कम तीन विदेशी नागरिकों की मौत हुई है, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं.
बताया जा रहा है कि इस धमाके में मारे गए विदेशी नागरिकों में दो चीनी लोग शामिल है. पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने कहा कि विस्फोट में “कई पाकिस्तानी के कर्मचारी भी मारे गए हैं, जबकि कई घायल भी हुए हैं. हालांकि, चीनी दूतावास ने तत्काल मरने वालों की संख्या नहीं बताई. दूतावास ने कहा कि विस्फोट देश के सिंध प्रांत में एक बिजली परियोजना पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाकर किया गया.