म्यांमार में भूकंप से तबाही के बीच अब अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, 4.7 रही तीव्रता

म्यांमार में भूकंप से तबाही के बीच अब अफगानिस्तान में भूकंप आने की खबर है. अफगानिस्तान में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिससे लोग सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान में शनिवार सुबह 5:16 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.7 दर्ज की गई. इस भूकंप से फिलहाल किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन भूकंप के झटकों के बाद से लोग सहमे हुए हैं.


बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को म्यांमार समेत दुनिया के पांच देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही म्यांमार में मची. जहां कई इमारतें धराशायी हो गईं. जिसमें अब तक 694 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1600 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बता दें कि म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके करीब 12 मिनट बाद ही देश में 6.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे. इसके साथ ही थाईलैंड में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र सागाइंग शहर से 16 किमी उत्तर-पश्चिम में जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई था.

खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को आए भूकंप ने म्यांमार के माडले और यंगून से लेकर बैंकॉक तक तबाही मचा दी. म्यांमार में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं बैंकॉक में भूकंप के झटके आने के बाद लोग बुरी तरह से डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. बैंकॉक पुलिस के मुताबिक, ये भूकंप शुक्रवार दोपहर आया. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 दर्ज की गई. भूकंप से एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. म्यांमार और थाईलैंड में इस भूकंप से 694 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. पीएम मोदी ने दोनों देशों में आए भूकंप पर चिंता व्यक्त की साथ ही दोनों देशों की सरकारों को हर संभव मदद का वादा किया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, भारत हर संभव मदद के लिए तैयार है. इस बारे में हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है. विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को भी कहा गया है.



मुख्य समाचार

महाराष्ट्र: नासिक से शिर्डी जा रही श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, 35 घायल

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025...

कुवैत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया

कुवैत के स्थायी प्रतिनिधि और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद...

विज्ञापन

Topics

More

    कुवैत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया

    कुवैत के स्थायी प्रतिनिधि और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद...

    अप्रैल से लागू हुए UPI के नए नियम: Google Pay, PhonePe, Paytm यूज़र्स के लिए जरूरी 5 बातें

    नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 1 अप्रैल...

    ट्रंप ने जोर्जिया मेलोनी से मुलाकात के बाद यूरोपीय संघ पर नरम रुख अपनाया: व्यापार समझौता 100% संभव

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की प्रधानमंत्री जोर्जिया...

    फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी: 2 की मौत, 6 घायल

    17 अप्रैल 2025 को फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (FSU), टल्लाहसी,...

    Related Articles