अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर कांपी धरती, 4.3 रहीं तीव्रता

काबुल|…. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक बार फिर धरती कांपी है. बुधवार की सुबह 4.3 की तीव्रता से भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप आज ​​सुबह 5 बजकर 49 मिनट पर आया. भूकंप निगरानी एजेंसी ने ट्वीट कर जानकारी दी.

हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी तरह की जान-माल की नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है. इससे पूर्व बीते एक हफ्ते पहले पाकिस्तान और अफगानिस्तान में खतरनाक भूकंप आया था, जिसमें दोनों देशों के मिलाकर कुल 21 लोगों की मौत हो गई थी.

पाकिस्तान के ज्यादातर इलाकों और पड़ोसी देश अफगानिस्तान को पिछले सप्ताह के शुरूआत में प्रभावित करने वाले 6.5 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई. अधिकारियों ने बताया था कि सुदूर इलाकों से और आठ लोगों के मरने की सूचना है. दक्षिण एशिया में बीते मंगलवार यानी कि 21 मार्च को आए भूकंप से अफगानिस्तान में 10 जबकि पाकिस्तान में 11 लोगों की मौत हुई थी.

सैकड़ों मकानों की छतें गिरने से 130 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना प्राप्त हुई थी. सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ था, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा हुआ है.

प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय के लिए तालिबान के प्रवक्ता शफीउल्ला रहीमी ने बताया था कि भूकंप में 10 लोग मारे गए हैं जबकि 60 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया था कि अफगानिस्तान में 800 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं.

पाकिस्तान में मंगलवार को 6.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था. पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में 180 किलोमीटर की गहराई में था.

इस भूकंप को भारत की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भी महसूस किया गया था. विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान में भूकंप के झटके लाहौर, इस्लामाबाद, रावलपिंडी, क्वेटा, पेशावर, गुजरांवाला, गुजरात, सियालकोट, कोट मोमिन, मढ़ रांझा, चकवाल और कोहाट इलाकों में महसूस किए गए.

मुख्य समाचार

अभिजीत मुहूर्त में ठीक 12 बजे हुआ भगवान राम का सूर्य तिलक, ललाट पर पड़ीं सूर्य किरण

अयोध्या में रामलला का सूर्यतिलक हो गया. अभिजीत मुहूर्त...

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

Topics

More

    30,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मिला GeM से ₹38,500 करोड़ से ज्यादा का कारोबार अवसर

    ​सरकारी ई-मार्केटप्लेस (GeM) ने 30,000 से अधिक स्टार्टअप्स के...

    वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बना कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी मंजूरी

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 को...

    Related Articles