अमेरिका के डेनेवर इंटरनेशनल एयरोपोर्ट पर एक विमान में लगी आग, मची अफरा-तफरी

अमेरिका के डेनेवर इंटरनेशनल एयरोपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक विमान में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. विमान में 172 यात्री सवार थे. डेनवर इंटरनेशनल हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, आग गेट नंबर सी38 पर खड़े विमान में लगी.

बता दें, हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि आग बुझा दी गई है. अब तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है. संघीय विमानन प्रशासन ने कहा कि अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान 1006 को डायवर्ट कर दिया गया है. 172 यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया. अमेरिकन एयरलाइंस की ओर से एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि हम अपने क्रू मेंबर्स, डीईएन टीम और क्विक रिस्पॉन्स टीम को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने विमान में सवार सभी लोगों और जमीन पर मौजूद सभी लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और निर्णायक कार्रवाई की.

फ्लाइट ने कोलोराडो स्प्रिंग्स एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रही थी. हालांकि, उसे डीआईए की ओर मोड़ दिया गया. अमेरिकन एयरलाइंस ने बताया कि विमान बोइंग 737-800 था. विदेशी मीडिया द्वारा एक तस्वीर सामने आई, जिसमें विमान के पंख पर यात्री खड़े हुए दिखाई दिए. वहीं, विमान के चारों ओर धूआं दिखाई दिया.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड: धामी सरकार द्वारा 15 मार्च को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के हित में एक महत्वपूर्ण...

Topics

    More

    उत्तराखंड: धामी सरकार द्वारा 15 मार्च को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

    उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेशवासियों के हित में एक महत्वपूर्ण...

    फूलदेई 2025: इस साल उत्तराखंड में कब है लोकपर्व फूलदेई का त्यौहार

    उत्तराखण्ड हमेशा से ही अपनी समृद्ध सभ्यता एवं संस्कृति...

    Related Articles