नेपाल: भीषण हादसा टला, पैसेंजर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

काठमांडू|… नेपाल के पोखरा हवाई अड्डे से पहाड़ी जिले मस्तैंग के लिए रविवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एक पैसेंजर प्लेन को फिर से पोखरा हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. हवाई अड्डे के अफसरों ने इस घटना की पुष्टि की है.

पोखरा हवाई अड्डे के सूचना अधिकारी देवराज चालिसा ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि ये विमान समिट एयर का है. जो नेपाल की एक निजी एयरलाइंस है. तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है.

देवराज चालिसा ने बताया कि इंजन में गड़बड़ी के कारण विमान को केवल 7 मिनट की उड़ान के बाद वापस पोखरा हवाई अड्डे पर लौटना पड़ा. पायलट को कुछ गड़बड़ी के संकेत मिले तो उसने केवल एक इंजन की मदद से विमान को हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस समय विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई उस समय उस पर 18 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे.

इससे पहले मई में नेपाल मे तारा एयर का एक यात्री विमान पहाड़ी इलाके में क्रैश हो गया था. जिससे उस पर सवार सभी 22 लोगों की मौत हो गई थी. ये विमान 30 मई को रडार से गायब हो गया था और उसके एक दिन बाद उसका मलबा पाया गया था. उस विमान में 13 नेपाली, 4 भारतीय, 2 जर्मन और 3 क्रू मेंबर सवार थे.

तारा एयर का ये विमान भी पोखरा हवाई अड्डे से पहाड़ी जिले मस्तैंग के जोमसोम जा रहा था. इसके बाद ये करीब 14500 फीट की ऊंचाई पर मस्तैंग जिले की मनपाथी पहाड़ियों में क्रैश हो गया. नेपाल की सिविल एविएशन अथॉरिटी की एक शुरुआती जांच में पाया गया कि इस दुर्घटना का कारण संभवत: खराब मौसम रहा होगा.

मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles