ये कंपनी कोरोना वैक्सीन बनाकर हुई थी मशहूर, अब 25 फीसदी कर्मचारियों की करेगी छंटनी

टेक और आईटी सेक्टर की आंच अब फॉर्मा सेक्टर पर पहुंचती दिख रही है. अमेरिकी बॉयोटेक कंपनी Novavax ने छंटनी का ऐलान कर दिया है. कंपनी दुनिया भर में अपने 25 फीसदी कर्मचारियों को पिंक स्लिप देने जा रही है.

कंपनी इस समय कैश संकट का सामना कर रही है. और इससे निपटने के लिए छंटनी के साथ अपने रिसर्च और कॉमर्शियल खर्च में भी बड़ी कटौती करेगी. कंपनी कोविड-19 से बचने के लिए Novavax वैक्सीन लांच किया था.

रायटर्स के मुताबिक कंपनी के इस फैसले से दुनिया भर में 498 कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. पूरी दुनिया में कंपनी के 1992 फुल टाइम कर्मचारी हैं.

कंपनी खर्च में कटौती के लिए अपने रिसर्च और कॉमर्शियल खर्च में 20-25 फीसदी की कटौतरी करने की तैयारी कर ली है. कंपनी पहली तिमाही में करीब 29 करोड़ डॉलर का घाटा हुआ है. जबकि पिछले इसी अवधि में कंपनी को करीब 20 करोड़ डॉलर का मुनाफा हुआ था.

कंपनी की हालत किस तरह खराब है, उसे इससे समझा जा सकता है कि दिसंबर 2022 में उसके पास 130 करोड़ डॉलर कैश था. वह गिरकर पहली तिमाही में 63.7 करोड़ डॉलर पर आ गया है. अब कंपनी को नई वैक्सीन से उम्मीद है. वह कोविड और फ्लू से निपटने वाली कम्बाइन्ड वैक्सीन लाने जा रही है. उसे उम्मीद है कि इसके जरिए उसकी कमाई में बढ़ोतरी होगी.

मुख्य समाचार

डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस स्टील को अमेरिकी नियंत्रण में बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान की निप्पॉन...

भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस ने 300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए

भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद-रोधी दस्ते (ATS) ने...

विज्ञापन

Topics

More

    मेहुल चोकसी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कैसे की

    मेहुल चोकसी, जिनकी कंपनियाँ हीरा कारोबार से जुड़ी थीं,...

    फिजी और न्यूजीलैंड के बीच दो भूकंप, सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी

    फिजी और न्यूजीलैंड के बीच प्रशांत महासागर क्षेत्र में...

    Related Articles