भूकंप के झटको से अफगानिस्तान ने भयंकर तबाही मच गयी है. 250 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था. वही भूकंप के झटके पाकिस्तान के कई शहरों में भी महसूस किए गए है.
अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी बख्तार ने इस भारी तबाही की सूचना दी है. एजेंसी ने बताया कि बचावकर्मी हेलिकॉप्टर से इलाके में पहुंच गए हैं.
इससे पहले शुक्रवार को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था. तब इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में ये झटके महसूस हुए थे. ये झटके फैसलाबाद, एबटाबाद, स्वात, बुनेर, कोहाट और मलकांडी में भी महसूस हुए.