अमेरिका: कंसास सिटी और अटलांटा हाई स्कूल में गोलीबारी की घटना, एक शख्स की मौत-22 घायल

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आम बात हैं. इस बार अमेरिका के कंसास सिटी में गोलीबारी की घटना सामने आई हैं. इसके अलावा अटलांटा हाई स्कूल में भी गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि गोलीबारी की इन घटनाओं में एक शख्स की मौत हुई है और 22 लोग घायल हुए हैं. अग्निशमन विभाग के मुताबिक, गोलीबारी की ये घटना तब हुई जब चीफ्स की सुपर बाउल जीत के लिए परेड और रैली निकाली गई. उसके बाद यहां गोलीबारी हो गई.

गोलीबारी की ये घटना मिसौरी के कंसास शहर में हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब चीफ्स के प्रशंसक यूनियन स्टेशन के पश्चिम में गैरेज के पास से गुजर रहे थे, तभी वहां गोलीबारी होने लगी. इस मामले में पुलिस ने तीन हथियारबंद लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों के मुताबिक, घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

इस घटना के के बाद एक महिला ने बताया कि जब गोलियां की आवाज आई तो हम वहां से भागकर एक लिफ्ट में छिप गए. महिला ने बताया कि हमने दरवाजे बंद कर दिए और सभी लोग ईश्वर से प्रार्थना करने लगे. हम सब परेशान थे. महिला का कहना है कि हमें नहीं पता था कि वहां से निकलना कितना सुरक्षित होगा. महिला ने बताया कि थोड़ी देर बाद लिफ्ट हिलने की आवाज सुनाई दी. जब दरवाजा खोलकर देखा तो बाहर अधिकारी खड़े हुए थे. उन्होंने हमें सुरक्षित बाहर निकाला. महिला ने बताया कि इस घटना में मुझे दोबारा एक जीवन मिला.

कंसास सिटी के अलावा अमेरिका के ही अटलांटा हाईस्कूल की पार्किंग में भी गोलीबारी की घटना हुई. यहां चार बच्चों को गोली मारने की बात कही जा रही है. इस मामले में अटलांटा पब्लिक स्कूल ने एक बयान जारी कर कहा कि बुधवार को बेंजामिन ई. मेस हाईस्कूल की छुट्टी हुई, इसके बाद एक अज्ञात वाहन से छात्रों पर गोलियां चलाई गईं. फिलहाल घायल छात्रों की पहचान के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles