कोपनहेगन: शॉपिंग मॉल में फायरिंग, 3 की मौत-हमलावर गिरफ्तार

कोपनहेगन|…. डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन के एक शॉपिंग मॉल में रविवार देर रात फायरिंग हुई. इस दौरान 3 लोगों के मारे जाने की खबर हैं. कई लोग घायल है. घायलों में 3 की हालत नाजुक है. न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, एक 22 साल के आरोपी एक डैनिश युवक को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, अब तक पुलिस ने सिर्फ फायरिंग की घटना की पुष्टि की है.

कोपेनहेगन पुलिस ऑपरेशन यूनिट के प्रमुख सोरेन थॉमसन ने बताया कि घटना के पीछे आतंकी मंसूबे की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा- फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि क्या इस घटना में कुछ और लोग शामिल हैं. हम जांच कर रहे हैं.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना फील्ड्स शॉपिंग मॉल में उस वक्त हुई जब यहां छुट्टी का दिन होने की वजह से काफी लोग मौजूद थे. इस दौरान अचानक फायरिंग और चीखने की आवाजें सुनाई दीं. इसके बाद भगदड़ मच गई और लोग बाहर की तरफ भागे.

थॉमसन ने पकड़े गए संदिग्ध को “एथेनिक डेन” कहा, लेकिन यह भी कहा कि इस बारे में एक मकसद तय करना जल्दबाजी होगी. पुलिस प्रमुख ने कहा, “हम इसकी जांच एक एक्ट के रूप में कर रहे हैं, जहां हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि यह आतंकी घटना है.”

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का कोई संकेत नहीं मिला कि उस व्यक्ति ने अन्य लोगों के साथ मिलकर यह काम किया. पुलिस शॉपिंग मॉल सहित पूरे कोपेनहेगन में तैनाती बढ़ा रही है.

यह हमला इस साल की टूर डी फ्रांस साइकिलिंग प्रतियोगिता के कोपेनहेगन में शुरू होने के दो दिन बाद हुआ. टूर के आयोजकों ने सहानुभूति व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि “टूर डी फ्रांस का पूरा कारवां पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है.”


मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles