ताजा हलचल

बोगोटा: कोलंबिया में भीषण सड़क दुर्घटना, 20 लोगों की मौत-15 अन्य घायल

सांकेतिक फोटो

बोगोटा|… दक्षिण-पश्चिमी कोलंबिया में पैन-अमेरिकन हाईवे पर एक बस के पलट जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. यह भीषण सड़क दुर्घटना कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी शहरों पास्टो और पोपायन के बीच में हुई.

मीडिया की खबरों में कहा गया कि हादसे का शिकार हुई बस कोलंबिया के दक्षिण-पश्चिमी कोने में बंदरगाह शहर टुमाको से उत्तर पूर्व में कैली जा रही थी. इन दोनों जगहों के बीच करीब 320 किलोमीटर (200 मील) की दूरी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक नारिनो डिपार्टमेंट ट्रैफिक पुलिस के कैप्टन अल्बर्टलैंड एगुडेलो ने कहा कि दुर्भाग्य से इस सड़क हादसे में हमारे 20 लोगों की मौत हो गई है. एगुडेलो ने कहा कि माना जा रहा है कि यह हादसा बस में किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ है. फिर भी इस सड़क हादसे के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.

जबकि उस इलाके में ट्रैफिक और ट्रांस्पोर्टेशन के डायरेक्टर कर्नल ऑस्कर लैम्प्रिया ने संवाददाताओं को भेजे एक मैसेज में कहा कि जांचकर्ता बस के ब्रेक सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी की संभावना की ओर देख रहे हैं.

बस दुर्घटना के बाद सामने आई शुरुआती खबरों मे कहा गया कि एक धुंध भरे इलाके में एक मोड़ पर चालक ने बस का कंट्रोल खो दिया. इस बस को सीधा करने, घायलों को निकालने और अस्पताल भेजने और मृतकों को निकालने में पुलिस और दमकल विभाग के बचावकर्मियों को 9 घंटे का वक्त लगा.

Exit mobile version