ताजा हलचल

यूक्रेन-रूस युद्ध: यूक्रेन के जापोरिज्जिया में हमले में 17 लोगों की मौत

0

कीव|… यूक्रेन के जापोरिज्जिया शहर में बीती रात एक अपार्टमेंट पर हुए रूसी हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई. शहर के एक टॉप अफसर ने रविवार को यह जानकारी दी. नगर परिषद के सचिव अनातोली कुर्तेव ने कहा कि बीती रात शहर पर रूस की सेना की ओर से भयंकर रॉकेट हमले किए गए.

जिसमें कम से कम पांच मकान नष्ट हो गए और लगभग 40 अन्य को नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन की सेना ने भी इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि इनमें दर्जनों लोग हताहत हुए हैं.

इससे पहले शनिवार को क्रीमिया प्रायद्वीप को रूस से जोड़ने वाले एक पुल पर विस्फोट हुआ था. जिसके कारण पुल आंशिक रूप से ढह गया था. रूस इसी पुल के रास्ते दक्षिणी यूक्रेन में युद्ध के लिए सैन्य साजो-सामान भेजता है. हाल के हफ्तों में जापोरिज्जिया को कई बार निशाना बनाया गया है.

यह यूक्रेन के नियंत्रण वाले एक क्षेत्र में आता है, जिस पर रूस ने पिछले सप्ताह कब्जा कर लिया था. इस क्षेत्र का एक हिस्सा फिलहाल रूस के कब्जे में है. यहीं पर जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थित है. जिसे यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र कहा जाता है.

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने दक्षिण-पूर्वी शहर जापोरिज्जिया पर रूस के मिसाइल हमले की तस्वीरें पोस्ट की हैं. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया है कि अगर यूक्रेन की सेना के पास आधुनिक मिसाइल रोधी प्रणाली होती, तो हम ऐसी त्रासदियों को रोक सकते थे.

बताया जा रहा है कि कम से कम जब सात रूसी मिसाइलों ने औद्योगिक शहर जापोरिज्जिया को निशाना बनाया. मृतकों की संख्या एक से बढ़ने के बाद 17 तक पहुंच गई है. जापोरिज्जिया में मुख्य सड़क पर एक पांच मंजिला आवासीय भवन लगभग पूरी तरह धराशायी हो गया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर यह कहते हुए फटकार लगाई कि जापोरिज्जिया रोजाना बड़े पैमाने पर रॉकेट हमलों का शिकार होता है. यह एक जानबूझकर किया गया अपराध है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version