ताजा हलचल

काबुल: रूसी के दूतावास के बाहर दो रूसी राजनयिकों सहित 10 लोगों की मौत

0
सांकेतिक फोटो

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी के दूतावास के बाहर सोमवार को हुए विस्फोट में दो रूसी राजनयिकों सहित 10 लोगों की मौत हो गई, रूसी राज्य-संबद्ध मीडिया आरटी ने स्थानीय मीडिया साइटों का हवाला देते हुए बताया.

धमाका कथित तौर पर दूतावास के गेट के बाहर हुआ जहां लोग वीजा का इंतजार कर रहे थे. रूस के विदेश मंत्रालय ने भी राजनयिकों की मौत की पुष्टि कर दी है.तालिबान सरकार को आधिकारिक रूप से मान्यता नहीं देने के बावजूद, मास्को,अफगानिस्तान को गैसोलीन और अन्य वस्तुओं की आपूर्ति के सौदे पर बातचीत कर रहा है.

स्थानीय मीडिया के अनुसार, एक आत्मघाती हमलावर ने रूसी दूतावास के मुख्य द्वार से कोने के चारों ओर अपनी बनियान में विस्फोट कर दिया. यह धमाकार वीजा के लिए कतार में लगे स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर किया गया.

एक सूत्र ने आरआईए-नोवोस्ती समाचार एजेंसी को बताया कि विस्फोट तब हुआ जब दूतावास का एक कर्मचारी लाइन में इंतजार कर रहे लोगों के पास गया. रॉयटर्स ने पहले बताया था कि गार्ड ने आत्मघाती हमलावर को देखा और उस पर गोलियां चलाईं.

यह विस्फोट उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान में शुक्रवार की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए विस्फोट के दो दिन बाद हुआ है जहां कम से कम 20 लोग मारे गए थे. अफगानिस्तान में पिछले दिनों तालिबान राज के दौरान कई आत्मघाती हमले हुए हैं. गुरुद्वारों को भी निशाना बनाकर आतंकी घटनाएं कई बार सामने आ चुकी है.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version