ताजा हलचल

पहलगाम हमला: भारत के बाद अब पाकिस्तान ने लिए कई बड़े फैसले, रद्द किया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. भारत के बाद अब पाकिस्तान ने कई बड़े फैसले लिए हैं. पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच, सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित कर दिए हैं. इसके अलावा, 1972 का शिमला समझौता भी पाकिस्तान ने रद्द कर दिया है.

बता दें, गुरुवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक हुई थी. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की. बैठक में ही पाकिस्तान ने ये फैसले किए हैं. पाकिस्तान ने कहा कि अगर सिंधु जल समझौता को भारत रोकता है तो इसे एक्ट ऑफ वॉर की तरह माना जाएगा.

पाकिस्तान ने SAARC SVE के तहत जारी सभी वीजाओं को भी निलंबित कर दिया है. सिख तीर्थयात्रियों के अलावा, हर एक भारतीय नागरिक को 48 घंटे के अंदर पाकिस्तान छोड़ना होगा. पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापार निलंबित कर दिया है. भारत के स्वामित्व वाली और भारत द्वारा संचालित सभी एयरलाइंस के लिए पाकिस्तान ने अपने हवाईक्षेत्र को बंद कर दिया है. वाघा बोर्डर भी बंद कर दिया गया है.

दो जुलाई 1972 को भारत और पाकिस्तान के बीत शिमला समझौता हुआ था. द्विपक्षीय समझौते पर भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो ने हस्ताक्षर किए था. 1971 के युद्ध के बाद ये समझौता हुआ था. युद्ध में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान के 90,000 से ज्यादा सैनिक भारत के कब्जे में थे.

Exit mobile version