उत्‍तराखंड

बड़ी खबर: रामनगर में युवक की गोली मारकर हत्या

सांकेतिक फोटो

नैनीताल| उत्तराखंड के नैनीताल जिले से सनसनीखेज खबर मिली है. रामनगर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक का शव पुलिस को सुबह सड़क किनारे मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना के बाद अस्पताल पहुंचे युवक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर हंगामा किया. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को चोरपानी रोड पर युवक का शव सड़क किनारे पड़ा होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर युवक की शिनाख्त 27 वर्षीय अरविंद उर्फ पप्पी सागर पुत्र छत्रपाल निवासी लूटाबढ़ के रूप में हुई.

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि युवक को दो गोली लगी हुई थी. लोगों का कहना है कि उन्होंने तड़के तीन बजे गोली चलने की आवाज सुनी थी. बताया कि सुबह पांच बजे सड़क पर शव पड़े होने की सूचना मिली थी. पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है.

Exit mobile version