यूट्यूबर बॉबी कटारिया वाकई बहुत शातिर निकला. उत्तराखंड पुलिस ने इसे पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया, लेकिन आखिर तक पुलिस को चकमा देता रहा. बता दें कि बॉबी कटारिया को दिल्ली से देहरादून लाकर कोर्ट में पेशी होनी थी.
राजधानी देहरादून में बहुत ही गुप्त और नाटकीय तरीके से बॉबी कटारिया ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. शातिर कटारिया सीजेएम एडिशनल सेकंड संजय सिंह की अदालत में पेश हुआ. बॉबी कटारिया के वकील ने बताया कि बॉबी को जमानत भी मिल गई है. कटारिया को 25 हजार के मुचलके पर जमानत मिली है बॉबी दो बार बी वारंट लेने के बावजूद उत्तराखंड पुलिस उसे कोर्ट में पेश नहीं कर पाई.
बता दें कि 11 अगस्त को देहरादून पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन कटारिया को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है. कटारिया ने दिल्ली में सरेंडर किया था जिसके बाद उसे तिहाड़ जेल भेजा गया था. उस पर उत्तराखंड पुलिस को धमकाने के भी आरोप हैं.
इसके बाद पुलिस उसे लेकर बहुत सख्त हो गई थी. गुरुवार को पुलिस उसका कोर्ट के बाहर इंतजार करती रही, बाद में पता लगा कि वह एक अक्टूबर को ही जमानत पर छूट चुका है. गौरतलब है कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते बॉबी कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था.
वायरल वीडियो में बॉबी खुलेआम ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीता दिख रहा था. वीडियो 10 अगस्त को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद 11 अगस्त को डीजीपी के आदेश पर देहरादून केंट पुलिस ने उसके ऊपर केस दर्ज किया था.
तब से वह फरार चल रहा है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. आपको बता दें कि उत्तराखंड के अलावा दिल्ली में भी उसके खिलाफ कई मामलों में केस दर्ज है. 25 हजार के इनामी यूट्यूबर बॉबी कटारिया को घेरने की पुलिस की रणनीति एक बार फिर फेल हो गई.