उत्‍तराखंड

योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ में किया पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास..

उत्तराखंड के दौरे पर गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए और पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास किया.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे और भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए और पूजन किया.

इसके बाद में उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास और भूमि पूजन किया.

इस मौके पर प्रदेश के पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौजूद थे.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नीति आयोग के सलाहकार आलोक कुमार की पुस्तक ‘हेल्थ’ का विमोचन किया. पुस्तक मे कोरोना नियंत्रण के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की तारीफ का जिक्र है.

सीएम योगी और सीएम रावत उत्तराखंड के सबसे बड़े बॉर्डर का इलाका और देश का आखरी गांव माड़ा पहुंचे जहां उन्होने आइटीबीपी के जवानों से मुलाकात कर उनकी हौसलाफजाई की.

इस बीच सीएम योगी ने कहा कि मुझे आज देव भूमि उत्तराखंड में भगवान बद्री विशाल जी के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

गौरतलब है कि सीएम योगी ने रविवार को केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी. शीत ऋतु में केदारनाथ मंदिर के कपाट सोमवार भोर बंद कर दिए गए थे.

Exit mobile version