आज उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, चमोली, नैनीताल, और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि बागेश्वर जिले के लिए भारी से अधिक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अतिरिक्त, अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है, जिससे स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
गढ़वाल के अन्य जिलों में सामान्य बारिश देखी गई है, जबकि कुमाऊं क्षेत्र में स्थिति अलग रही है। विशेषकर बागेश्वर जिले में बारिश का स्तर काफी ऊँचा रहा है, जहां अब तक 721.8 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य औसत से 279 फीसदी अधिक है।
इसके विपरीत पौड़ी जिले में सबसे कम बारिश हुई है, जहां केवल 189.6 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य औसत से 47 फीसदी कम है। चंपावत जिले में भी बारिश का आंकड़ा कम है, जहां बृहस्पतिवार तक 184.8 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य वर्षा से 38 फीसदी कम है। पूरे प्रदेश में 22 अगस्त तक कुल 325 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश से केवल 9 फीसदी अधिक है।