उत्तराखंड में बारिश का दौर शुरू हो गया है. गुरुवार को राज्य के अनेक हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने चार जुलाई तक राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया है.
दो, तीन व चार जुलाई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधमसिंहनगर व चम्पावत जिले में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट रहेगा.
मौसम विभाग ने लोगों को पर्वतीय इलाकों में बारिश के समय आवागमन से सतर्क रहने का सुझाव दिया गया है. राज्य प्राधिकरण, जिला प्रशासन को नुकसान से बचने के लिए जरुरी एक्शन लेने की सलाह दी गई है.