उत्तराखंड: आज होगी होगी झमाझम बारिश, इन जिलों के लोग रहें सावधान

देहरादून| उत्तराखंड में बीते दो तीन दिन से बारिश का दौर जारी है. आज भी प्रदेश में कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. मैदानी जिलों की बात करें तो बौछार के साथ तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, मौसम के मिजाज को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. जबकि, बाकी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. इसके अलावा मैदानी क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं.

देहरादून की बात करें तो आज आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाये रहेंगे. कुछ क्षेत्रों में गर्जन के साथ बौछार हो सकती है.

वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा. बारिश के वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बीती रोज चंपावत में 14.5 और चल्थी में 9.5 (MM) बारिश दर्ज की गई.

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles