उत्तराखंड: मौसम ने फिर बदली करवट, सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार

उत्तराखंड में तीन दिन साफ रहने के बाद गुरुवार शाम मौसम ने फिर करवट बदली. यमुनोत्री धाम समेत आस-पास के क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. वहीं, खरशाली गांव, फूलचट्टी, नारायण पुरी, जानकीचट्टी में बारिश हुई. मौसम के बदलते मिजाज से तापमान में गिरावट दर्ज की गई और निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई.

वहीं, मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी की संभावना है. हालांकि आज दिन की शुरुआत धूप के साथ हुई. लेकिन देहरादून में दोपहर बाद बारिश के आसार हैं.

गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरव गदेरा और कुबेर गदेरा के समीप हिमखंडों से खिसकी टनों बर्फ को साफ करने का कार्य जोरों पर है. जिलाधिकारी ने यात्रा से जुड़े विभागों के अधिकारियों को 15 अप्रैल तक हरहाल में तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-लोनिवि के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र रावत और सहायक अभियंता सुरेंद्र रावत ने बताया कि 20 फरवरी से पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का काम शुरू किया गया था. बीते 12 मार्च को रास्ते को घोड़ा-खच्चरों के साथ ही पैदल आवाजाही के लिए खोल दिया गया था लेकिन पिछले दो सप्ताह से आए दिन मौसम खराब होने व बर्फबारी के कारण स्थिति पूर्ववत जैसी बनी है. दूसरी तरफ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड से लिनचोली के बीच क्षतिग्रस्त पुश्ते, सुरक्षा दीवार व रेलिंग की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है.









मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles